1.

भारत में लोहा-फौलाद उद्योग पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो ।

Answer»

भारत में फौलाद बनाने की प्रक्रिया बहुत ही पुरानी है ।

  • दमास्कस से तलवार बनाने के लिए लोहे का आयात किया जाता था ।
  • भारत में आधुनिक रूप से लोहा बनाने का प्रथम कारखाना तमिलनाडु के पोटौनोवा में स्थापित हुआ था । परंतु यह बंद हो । गया था ।
  • पश्चिम बंगाल में सर्वप्रथम कुल्टी में कच्चे लोहे का सफल उत्पादन हुआ ।
  • सन् 1907 में झारखंड के जमशेदपुर में लोहे के कारखाने की स्थापना से उत्पादन बड़े स्तर पर शुरू हुआ था ।
  • पश्चिम बंगाल के बर्नपुर में तथा कर्णाटक के भद्रावती में अन्य कारखाने स्थापित हुए ।
  • भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर में भी लोहा-फौलाद का कारखाना स्थापित किया गया ।
  • बोकारो, विशाखापट्टनम और सेलम में आधुनिक तथा बड़े कारखाने स्थापित किये गये ।
  • लोहा-फौलाद बनाने के लिए लोह अयस्क, कोयला, चूना पत्थर, मेग्निज का कच्चे माल के रूप में उपयोग होता है ।
  • गुजरात में हजीरा के पास मिनी स्टील प्लान्ट प्रस्थापित किया गया है ।
  • टाटा के अलावा लौहा-फौलाद के कारखानों का संचालन ‘स्टील ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (S.A.I.L.)’ करती है ।।
  • भारत का लोहा-फौलाद उत्पादन में विश्व में पाँचवा स्थान है ।


Discussion

No Comment Found