1.

भारत के रेल परिवहन उद्योग की जानकारी दीजिए ।

Answer»

भारतीय रेलवे अपनी आवश्यकता की वस्तुएँ इंजिन, यात्री डिब्बे तथा मालगाड़ी के डिब्बे स्वयं तैयार करती है । 

इन्जिन तीन प्रकार के बनते है : 

भाप, डिजल और विद्युत के इन्जिन । डिजल तथा विद्युत के इन्जिन का उत्पादन पश्चिम बंगाल में महिजाम में चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी में डि लोकोमोटिव वर्क्स में तथा जमशेदपुर में टाटा लोकोमोटिव वर्क्स में होता है ।

यात्रियों के डिब्बे पेराम्बुर, बेंगलुरु, कपुरथला कोलकाता में बनते है ।

  • इसके उपरांत रेलवे के पट्टे, इन्जिन पार्ट्स, व्हील, वगेरह के कारखाने भी है ।
  • हमारे यहाँ से रेलवे इन्जिनों तथा अन्य उत्पादनों का विदेशों में निर्यात भी होता है ।


Discussion

No Comment Found