1.

भारत में परिवहन उपकरण उद्योगों की जानकारी दीजिए ।

Answer»

1. रेलवे :

  • भारतीय रेलवे अपनी आवश्यकता के उपकरण इन्जिन, यात्री डिब्बे, मालगाड़ी के डिब्बे आदि तैयार करती है ।
  • भारत में वाष्प इन्जिन, डीजल इन्जिन तथा विद्युत इन्जिन तीनों तैयार किये जाते है ।।
  • डीजल तथा विद्युत इन्जिन का उत्पादन पश्चिम बंगाल में चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी डीजल लोकोमोटीव वर्क्स तथा जमशेदपुर टाटा लोकोमोटिव वर्क्स में होता है ।
  • यात्रियों के डिब्बे पेराम्बुर, बेंग्लोर, कपूरथला और कोलकाता में होता है ।
  • इसके अलावा रेल के पाटे, व्हील, इन्जिन, पार्टी का उत्पादन और निर्यात भारत द्वारा होता है ।

2. सड़क वाहन:

  • वर्तमान में ट्रक, बस, कार, मोटर साईकिल, स्कूटर, साईकिल आदि भारत में बनते है ।
  • विश्व में व्यावसायिक वाहनों के उत्पादन में भारत का पाँचवा स्थान है ।
  • भारत में तैयार हुए वाहन तथा उनके भिन्न-भिन्न भागों का निर्यात भी होता है ।
  • भारत में ट्रेक्टर तथा साइकिल का बड़ी मात्रा में उत्पादन और निर्यात होता है ।

3. जहाज निर्माण:

  • भारत में जहाज निर्माण के मुख्य पाँच केन्द्र है – विशाखापट्टनम्, कोची, कोलकाता, मार्मागोवा और मुम्बई ।
  • कोची और विशाखापट्टनम में बड़े आकार के जहाज बनाए जाते है ।
  • इसके अलावा निजी गोदियाँ स्थानिय आवश्यकता को पूरी करती है ।
  • भारत में हेलिकोप्टर का उत्पादन भी होता है ।
  • सैन्य आवश्यकता के लिए बेंग्लोर, नासिक, हैदराबाद और लखनऊ में हवाईजहाज उद्योग की इकाईयाँ स्थापित है ।


Discussion

No Comment Found