InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
भावार्थ लिखिए। धरती के सूखे अधरों पर, गिरी बूंद अमृत-सी आकर वसुंधरा की रोमावलि'-सी हरी दूब, पुलकी-मुसकाई। पहली बूंद धरा पर आई। |
| Answer» TION:आगे कवि कहते हैं कि धरती के सूखे होंठों पर बारिश की बूंद अमृत के समान गिरी , मानो वर्षा होने से बेजान और सूखी पड़ी धरती को नवीन जीवन ही मिल गया हो | धरती रूपी सुंदरी के रोमों की पंक्ति की तरह हरी घास भी मुसकाने लगी तथा खुशियों से भर उठी | पहली बूंद कुछ इस तरह धरती पर आई , जिसका खूबसूरत एहसास और परिणाम धरती को मिला । | |