1.

भक्तिकाल की प्रमुख काव्यधाराओं और उनके कवियों के नाम लिखिए।याभक्तिकाल की विभिन्न धाराओं के नाम बताइए।

Answer»

भक्तिकाल में दो प्रकार की काव्य-रचना हुई—
⦁    निर्गुणमार्गीय तथा
⦁    सगुणमार्गीय।

निर्गुण काव्य की दो धाराएँ हैं—
(क) ज्ञानाश्रयी-काव्यधारा तथा
(ख) प्रेमाश्रयी-काव्यधारा।

सगुण काव्य की भी दो धाराएँ हैं—
(क) कृष्णभक्ति-काव्यधारा तथा
(ख) रामभक्ति-काव्यधारा।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions