1.

भोलाराम को सरपंच ने कौन-सी सजा सुनाई और क्यों ?

Answer» अपने जीवन में एक सौ पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने की सजा भोलाराम को सरपंच ने सुनाई।
भोलाराम पर आरोप था कि उसने चोरी से जंगल के पेड़ काटे थे। सरपंच के हुकुम के अनुसार लोगों को हजारों पेड़ लगाने थे, लेकिन भोलाराम ने सरपंच के आदेश को नकारते हुए लगाए गए पेड़ों को काटकर उन्हें बेचने का गुनाह किया था। भोलाराम पेड़ काटकर उनकी लकड़ियाँ बेचने को गलत व्यवसाय कर रहा था।
अपनी चोरी पकड़ी जाने पर भोला ने सरपंच को सफाई हुए कहा था उसने बहुत कम पेड़ों की कटाई की है और उसे माफ़ कर दिया जाए। आगे से वह पेड़ काटने की गुस्ताखी नहीं करेगा।
माफी का आवेदन करते हुए सरपंच जी उसने एक बेहतरीन तोहफा देने की पेशकश की । इस प्रकार के तोहफे को रिश्वत कहते हुए सरपंच जी ने उसकी खबर ली और ऐसी रिश्वत के जरिए अपने पाप के धंधे में सरपंच को शामिल करने की दुसरी चूक करने की भी वजह से सरपंच ने भोलाराम को सजा सुनाई।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions