1.

भर्ती और चयन के मध्य अन्तर स्पष्ट कीजिए ।

Answer»
अन्तर का मुद्दाभर्ती (Recruitment)चयन (Selection)
1. अर्थ1. भर्ती अर्थात् कर्मचारियों को खोजना और नौकरी हेतु आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने की प्रक्रिया ।1. चयन अर्थात् प्राप्त आवेदन-पत्रों की जाँच करके योग्य उम्मीदवार की भर्ती करना ।
2. क्रम2. चयन की प्रक्रिया प्रथम चरण भर्ती है ।2. चयन की प्रक्रिया भर्ती के पश्चात् होती है ।
3. स्वरूप3. भर्ती सकारात्मक प्रक्रिया कहलाती है ।3. चयन की प्रक्रिया सकारात्मक नहीं, बल्कि उद्देश्य नकारात्मक कहलाती है ।
4. उद्देश्य4. भर्ती का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक उम्मीदवारों को संगठन में कार्य करने के लिए आवेदन करने हेतु प्रेरित करना है ।4. चयन का मुख्य उद्देश्य विविध उम्मीदवारों में से योग्य उम्मीदवार को चयनित किया जाता है ।
5. संख्या5. भर्ती हेतु उम्मीदवारों की संख्या पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं होता है ।5. चयन के दौरान केवल अमुक निश्चित उम्मीदवारों का ही चयन किया जाता है ।


Discussion

No Comment Found