InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
बिंब स्पष्ट करें-सबसे तेज़ बौछारें गयीं भादो गयासवेरा हुआखरगोश की आँखों जैसा लाल सवेराशरद आया पुलों को पार करते हुएअपनी नयी चमकीली साइकिल तेज़ चलाते हुएघंटी बजाते हुए ज़ोर-ज़ोर सेचमकीले इशारों से बुलाते हुए औरआकाश को इतना मुलायम बनाते हुएकि पतंग ऊपर उठ सके। |
|
Answer» बिंब स्पष्ट करें- सबसे तेज़ बौछारें गयीं भादो गया सवेरा हुआ खरगोश की आँखों जैसा लाल सवेरा शरद आया पुलों को पार करते हुए अपनी नयी चमकीली साइकिल तेज़ चलाते हुए घंटी बजाते हुए ज़ोर-ज़ोर से चमकीले इशारों से बुलाते हुए और आकाश को इतना मुलायम बनाते हुए कि पतंग ऊपर उठ सके। |
|