1.

बंगाल की खाड़ी से आनेवाली मानसूनी हवाएँ भारत में किन-किन प्रदेशों में वर्षा करती है ?

Answer»

बंगाल की खाड़ी से आनेवाली मानसूनी हवाएँ पश्चिम बंगाल से प्रवेश करती है ।

  • ये पवनें आगे बढ़कर मेघालय में खूब बारीस करती है । मेघालय की गारो, खासी, जंयतियाँ पहाड़ी ढलानों पर खूब वर्षा होती हैं ।
  • पश्चिम की ओर मुडकर बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा तक के क्षेत्रों में बारीस करती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions