1.

बोर के सिद्धान्त में कोणीय संवेग के क्वांटिकरण से सम्बन्धित परिकल्पना का उल्लेख कीजिए।

Answer» बोर की द्वितीय परिकल्पना- इलेक्ट्रॉन केवल उन्ही कक्षाओं में घूम सकता है जिनमे इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग `(L=mvr),(h)/(2pi)` का पूर्ण गुणक हो।
बोर की इस परिकल्पना के अनुसार,
`L=(nh)/(2pi)`
या `mvr=(nh)/(2pi)`
यहाँ पर n एक पूर्णांक है जिसके मान क्रमशः 1,2,3,....... है। n को मुख्य क्वाण्टम संख्या एवं इस प्रतिबन्ध को बोर क्वाण्टम प्रतिबन्ध कहते है। यह प्रतिबन्ध इलेक्ट्रॉन की विभिन्न त्रिज्या स्थायी कक्षाये प्राप्त होती है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions