1.

बोरियम परॉक्साइड से `H_(2)O_(2)` को बनाने के लिए सल्फ्यूरिक अम्ल के स्थान पर फॉस्फोरिक अम्ल को प्राथमिकता देते है। क्यों?

Answer» बनने वाली `H_(2)O_(2)` के अपघटन में `H_(2)SO_(4)` उत्प्रेरक का कार्य करता है, इसलिए `H_(2)SO_(4)` के स्थान पर फॉस्फोरिक अम्ल के प्रयोग को प्राथमिकता दी जाती है। साथ ही `BaO_(2)` पर `BaSO_(4)` की पर्त जम जाती है, अतः इसकी क्रियाशीलता घट जाती है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions