1.

ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र के विषय में आप जो जानते हैं, वह लिखिए ।

Answer»

ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत से निकलती है । तिब्बत में इसे सांग्पों नदी कहते हैं ।

  • यह हिमालय के समानांतर पूर्व की ओर बहती हुई नामचायरवा शिखर के पास अंग्रेजी U आकार का मोड़ बनाकर भारत में अरूणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है ।
  • इस प्रकार इसके प्रवाह का बड़ा हिस्सा भारत के बाहर है ।
  • भारत में यह अरुणाचल प्रदेश और असम में होकर बहती है ।
  • इसमें अनेक सहायक नदियाँ आकर मिलती है जिसमें कपिलि सबसे प्रमख है ।
  • भारत में यह ऐसे स्थानों से गुजरती है, जहाँ अतिशय वर्षा होती है, जिससे इस नदी में पानी और काँप का विशाल भंडार बहकर आता है ।
  • असम में ब्रह्मपुत्र नदी अनेक शाखाओं में बहकर एक गुंफित नदी के स्वरूप में बहती है, जिसके प्रवाह के बीच में कुछ बड़े द्वीप देखने को मिलते है ।
  • इस नदी में बरसात के दिनों में बाढ़ आती रहती है, जिससे असम और बांग्लादेश में भयंकर विनाश होता है ।
  • बाँग्लादेश में ब्रह्मपुत्र नदी गंगा की एक शाखा पदमा में मिलती है । इनमें संयुक्त प्रवाह को मेघना नदी के नाम से जाना जाता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions