| Answer» ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत से निकलती है । तिब्बत में इसे सांग्पों नदी कहते हैं । यह हिमालय के समानांतर पूर्व की ओर बहती हुई नामचायरवा शिखर के पास अंग्रेजी U आकार का मोड़ बनाकर भारत में अरूणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है ।इस प्रकार इसके प्रवाह का बड़ा हिस्सा भारत के बाहर है ।भारत में यह अरुणाचल प्रदेश और असम में होकर बहती है ।इसमें अनेक सहायक नदियाँ आकर मिलती है जिसमें कपिलि सबसे प्रमख है ।भारत में यह ऐसे स्थानों से गुजरती है, जहाँ अतिशय वर्षा होती है, जिससे इस नदी में पानी और काँप का विशाल भंडार बहकर आता है ।असम में ब्रह्मपुत्र नदी अनेक शाखाओं में बहकर एक गुंफित नदी के स्वरूप में बहती है, जिसके प्रवाह के बीच में कुछ बड़े द्वीप देखने को मिलते है ।इस नदी में बरसात के दिनों में बाढ़ आती रहती है, जिससे असम और बांग्लादेश में भयंकर विनाश होता है ।बाँग्लादेश में ब्रह्मपुत्र नदी गंगा की एक शाखा पदमा में मिलती है । इनमें संयुक्त प्रवाह को मेघना नदी के नाम से जाना जाता है ।
 |