1.

चाँद पर एक स्वरचित कविता लिखिये।​

Answer»

ांद हो गया है कोईजाने किस देस जा बसा है कोईपूछता हूं मैं सारे रस्तों सेउस के घर का भी रास्ता है कोईएक दिन मैं ख़ुदा से पूछूं गाक्या ग़रीबों का भी ख़ुदा है कोईइक मुझे छोड़ के वो सब से मिलाइस से बढ़ के भी क्या सज़ा है कोईदिल में थोड़ी सी खोट रखता हैयूं तो सोने से भी खरा है कोईवो मुझे छोड़ दे कि मेरा रहेहर क़दम पर ये सोचता है कोईहाथ तुम ने जहां छुड़ाया थाआज भी उस जगह खड़ा है कोईफिर भी पहुंचा न उस के दामन तकख़ाक बन बन के गो उड़ा है कोईतुम भी अब जा के सो रहो ‘रहबर`ये न सोचो कि जागता है कोई...#KeepLearning...



Discussion

No Comment Found