1.

Can you please send me the formel letter in Hindi Please

Answer»

10.mins to WRITE this ANS so PLEASE MARK brainliestपरीक्षा भवन,क ख ग विद्यालय,चण्डीगढसेवा में,नगर निगम अधिकारी,गुरु नानक नगर,पटियाला।विषय- मोहल्ले के पार्क की सफाई हेतुमोहल्ले माननीय,महोदय,सविनय निवेदन है कि मोहल्ले के पार्क कीसफ़ाई के विषय पर जरा भीयान नही दिया जा रहा है। पार्क के यहाँ - वहाँ गंदगी के ढेर पड़े रहते हैं । इन देरों पर मक्खी-मच्छर मंडराते रहते हैं जिसके कारण चारों और दुगन्ध फैली रहती है जिसके कारण डेजा, डेंगू जैस बीमारियों का खतरा रहता हैं बच्चों का यहाँ खेलना बहुत कठिन हो गया है। सफाई कर्मचारियों को सफाई के लिए कहने के बाद भी उनके कान पर जूँ तक नहीं रेंगती । अतः: आपसे प्रार्थना है कि आप स्वयं इस पार्क का निरीक्षण करके सफाई व्यवस्था सुचार रूप से करवाने की कृपा करें ।सधन्यवादाभवदीयआशना अरोड़ागुरुनानक नगरदिनांक अप्रैल 20201।



Discussion

No Comment Found