1.

छायावादी कविता के हास के कारण संक्षेप में लिखिए।

Answer»

⦁    छायावादी कविता में सूक्ष्म और वायवीय कल्पनाओं की अधिकता थी।
⦁    स्थूल जगत की कठोर वास्तविकता से उसका कोई सम्बन्ध नहीं रह गया था।
⦁    समाज में पूँजी के विरुद्ध आवाज उठ रही थी, इसलिए अतिशय कल्पना को छोड़ रोटी, कपड़ा और मकान कविता का विषय बनने लगे थे।



Discussion

No Comment Found