1.

( Chapter - Ek Tinka class 7)1. आँख से तिनका निकालने में किसने मदद की ?2 एक छोटा-सा तिनका कवि के लिए किस तरह पीड़ादायक बन गया ?3. तिनका गिरने की घटना से कवि ने क्या स्पष्ट किया है ?4. 'एक तिनका कविता का सारांश लिखिए।​

Answer»

ANSWER:

आसपास के लोगों ने

जब लेखक मुंडेर पर खड़े थे तब एक हवा के झोंके के साथ एक छोटा दिन का उनकी आंख में घुस गया ।

दिन का गिरने से कभी नहीं है स्पष्ट किया कि किसी भी इंसान के लिए किसी भी इंसान के घमंड को तोड़ने के लिए एक छोटा सा तिनका भी काफी है

लेखक बहुत ही घमंडी इंसान थे वह किसी से भी बात नहीं करते |एक दिन वह अपने छत की मुंडेर पर खड़े थे अचानक से हवा के झोंके के साथ एक तिनका उड़ते हुए उनकी आंख में जा पहुंचा ।

वे दर्द से कराने लगे उनका कराना सुनकर आसपास के लोगों ने उनकी मदद करने की सोची उन्होंने कपड़े की मूड बनाकर उनकी आंखों को सेका जिससे उनकी आंखों से तिनका निकल गया ।तब लेखक को यह समझ में आया कि भले ही हम कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन हमारे घमंड को दूर करने के लिए तिनका ही काफी है

HOPE it HELPS you

mark me the BRAINLIEST



Discussion

No Comment Found