1.

छुट्टी पत्र के प्रारूप को क्रम में लिखीए।समापन , संबोधन, सेवा में , विषय विवरण प्रेरक please answer this question ​

Answer»

उत्तर.

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

दिल्ली पब्लिक स्कूल

आर० के० पुरम, नई दिल्ली

विषय: प्रधानाचार्य से पी लेने का अवकाश पत्र हेतु।

दिनांक__

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की छठी ‘ए’ कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिता जी को स्थानांतरण (तबादला )राजस्थान के जोधपुर शहर में हो गया है। पिता जी के साथ पूरा परिवार भी जोधपुर जा रहा है। मेरा यहाँ अकेले रहना संभव नहीं है इसलिए मैं भी जोधपुर में ही शिक्षा प्राप्त करूंगा।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र प्रदान करें ताकि मैं वहाँ किसी अच्छे विद्यालय की छठी कक्षा में प्रवेश ले सकें। इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा। आपका आज्ञाकारी छात्र

ओजस्व तिवारी

छठी ‘ए’ अनुक्रमांक-2

दिनांक__

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

\\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙ}



Discussion

No Comment Found