InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
चित्र में दिखाई गई परिस्थिति में वस्तु O के प्रतिबिंब का स्थान निर्धारित करें । बिंदु C दोनों माध्यमों की उभयनिष्ठ (COMMON) गोलीय सतह का वक्रता - केंद्र हैं । |
|
Answer» यहाँ u = - 15 cm , R = 30 cm , `n_(1) = 1.0 "तथा" n_(2)` = 1.5 हैं । अतः , बर सूत्र `(n_(2))/(v) - (n_(1))/(u) = (n_(2) - n_(1))/(R)` से, `(1.5)/(v) -(1.0)/(-15 cm ) = (1.5 - 1.0)/(30 cm )` या `(1.5)/(v) = (0.5)/(30cm) - (1)/(15cm)` या v = -30 cm . अतः प्रतिबिंब सतह से 30 cm बायीं ओर , अर्थात पहले माध्यम `( n_(1) = 1.0) ` में बनेगा । किंतु , अपवर्तित किरणें तो दूसरे माध्यम `(n_(2) = 1.5)` में जा रही हैं । अतः यह प्रतिबिंब आभासी ( virtual ) होगा । |
|