InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
चित्रानुसार एक दण्ड चुम्बक मुक्त रुक से एक कुण्डली के बीच से होकर गिरता है । कारण सहित बताइए की चुम्बक का त्वरण (a) गुरुत्वीय त्वरण (g) से कम अथवा समान अथवा अधिक होगा । |
| Answer» चुम्बक के गिरने का त्वरण g से काम होगा । चुम्बक के गिरते समय कुण्डली में प्रेरित धारा उत्पन्न होगी जो की चुम्बक के गिरने का विरोध करेगी , चुम्बक के कुण्डली की ओर आते समय भी तथा कुण्डली से होकर निकल जाने पर कुण्डली से दूर जाए समय भी (लेन्ज का नियम) । इस दौरान चुम्बक की गतिज ऊर्जा में जो कमी होगी वही कुण्डली में वैधुत ऊर्जा (ऊष्मा) के रूप में प्रकट होगी । | |