1.

चिट्ठी 8नोट-इस चिट्ठीको छापने में कुछ शब्द औरअक्षर गलत लिखे गए हैं। पाठकों सेअनुरोध है कि उन्हें ठीकसमझकर ना पढ़े।है।प्रिय चित्र रवि,कल तुम्हारी मिट्टी सिली। चिट्ठी पढ़कर खुद को टोक ही न सका और जवाब लिखने बैठ गया। यहदानकर अच्छा लगा कि तुमने चौथी कक्षा पास कर ली है और पाँचवीं रिक्शा में आ गए हो। ऐसे हीमेहनत से सोते रहना। मैं खुदी बहुत मेहनत से लड़ने की कोशिश करता हूँ।सच! बहुत याद आती हैं पिछली गर्मी की छुट्टियाँ जब हम दोनों गाँव में बैर किया करते थे। घंटोंखेतों में घूमना, पेड़ों से पढ़ाई तोड़ना, गन्ने झूलना, पोखर में आग डालकर मछली छोड़ना..... मैं येसारी बातें कभी नहीं झूल सकता।तुम्हारी बहन का अब क्या दाल है? तुमने चिट्ठी में लिखा था कि उसके पैर में मोच आ गई है। उससेसहना कि पेड़ पर चढ़ते हुए चप्पल उधार लिया करे, वरना फिर सैर फिसल जाएगा। आम तो मुझे भीअच्छे लदते हैं पर मेरे सर के आस-पास आम के पेड़ हैं ही नहीं।आम से एक और बास याद पायी।कुछ दिन पहले हमारे सर में एक मोर घुस गया था। बात का समय था इसलिए हम सब गहरी नींद मेंबो रहे थे। मोर खिड़की की जाली छाँटकर घुस गया। शायद उसे भूख लदी थी इसलिए मोरी करने सेपहले उसने रसोई से कुछ खाने की सोची होगी। जैसे ही उसने रसोई में फ्रिज़ का दरबान खोला,उसकी रोशनी से अम्मा की आँख लग गई। अम्मा ने दबे कान उठकर देखा-मोर फ्रिज में से दामनिकालकर खा रहा था। अम्मा ने चौका देखकर फट से रसोई का दरबान बंद कर दिया। मोर बेचाराफँस गया। तब अम्मा ने बाकी घरवालों को जमा किया। पापा ने तुरंत पुलिस का फोन कर दिया। मोरसाह पहुँच गए भेल में। थानेदार भी अम्मा की भेलपुरी की तारीफ कर रहे थे। अम्मा का जीना गर्व सेफूलकर चौड़ा हो गया। अम्मा के पर्चे पूरे मोहल्ले में होने लगे। दोपहर में या शाम को जब मोहल्लेकी बड़ी-बूढ़ी औरतें इकट्ठा होतीं, तो अम्मा उन सबमें अलग ही दिखाई देतीं। वे सबको उस राख​

Answer» PLEASE FOLLOW me and MARK me as the BRAINLIEST


Discussion

No Comment Found