1.

चलवासी पशुचारण के क्षेत्रों की विशेषताएँ समझाइए।

Answer»

चलवासी पशुचारण के क्षेत्र की विशेषताएँ

चलवासी पशुचारण के क्षेत्र की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं

(1) चलवासी पशुचारण के क्षेत्र सामान्यतया कठोर प्राकृतिक दशाओं वाले होते हैं। ये क्षेत्र या तो अत्यधिक गर्म व शुष्क हैं या अत्यधिक ठण्डे।

(2) विषम जलवायु के कारण यहाँ घास और झाड़ियाँ छोटी-छोटी और बिखरे टुकड़ों में पायी जाती हैं। अधिक शुष्क मौसम आने पर घास का घनत्व भी कम हो जाता है। इससे घास के मैदानों में प्रति इकाई भूमि की वहन शक्ति घट जाती है। इस कारण चरवाहों को बहुत विस्तृत क्षेत्र में पशुचारण कराना पड़ता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions