1.

चन्द्रशेखर आजाद किन वस्त्रों में खिल उठते थे ?

Answer»

चन्द्रशेखर आज़ाद सामान्य रूप से खुले गले का कोट और दोनों पैरों को कछौटे से ढकनेवाली धोती पहनते थे। परंतु हर पहनावा उन पर खूब फबता था। कलंगीदार पंजाबी पगड़ी में वे जितने अच्छे लगते थे, उतने ही अच्छे खद्दर के कुर्ते और बंगाली धोती में लगते थे। वे सूट और हैट में भी खूब जंचते थे। पूरे पंजाबी परिधान में भी वे आकर्षक लगते थे। इस प्रकार वे प्रत्येक प्रकार के वस्त्रों में खिलते थे।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions