1.

Critically analyse the holistic view of the poem. कविता के सम्पूर्ण परिदृष्य का समालोचनात्मक विश्लेषण कीजिये।

Answer»

The poem, “Transformation” is a philosophical poem. The title of the poem, itself, is very suggestive. It explains the change in the poet’s existing form into a divine form. Once this change is attained, the poet’s breath catches a rhythm that gives him supreme joy and peace. The poet experiences God and the influx of His power in him. Time no longer remains a mystery to him. He can now understand things beyond time. He feels that he now belongs to the whole universe and his body is just a tool to spread God’s message to the whole world.

कविता “Transformation” एक दार्शनिक कविता है। इस कविता का शीर्षक स्वयं ही संकेतात्मक है। यह कवि के वर्तमान रूप के दैवीय रूप में परिवर्तन की व्याख्या करता है। एक बारं यह परिवर्तन हो गया है तो कवि की साँस ऐसी लय पकड़ लेती है जो उसे सर्वोच्च सुख और शान्ति प्रदान करती है। कवि को अपने अन्दर ईश्वर का और इसकी शक्ति के अन्त: प्रवाह का अनुभव होता है। समय अब उसके लिये कोई रहस्य नहीं रह गया है। अब वह समय के पार की बातों को समझ सकता है। वह यह महसूस करता है कि अब वह सारे ब्रह्माण्ड को वासी है और उसका शरीर सारे संसार में ईश्वर का संदेश फैलाने का साधन मात्र है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions