1.

चुम्बक के चुम्बकीय आघूर्ण की परिभाषा लिखिए तथा SI पद्धति में इसका मात्रक लिखिए।

Answer» सूत्र `tau = MB sintheta` में यदि B = 1 और `sintheta = 1` अर्थात् `theta = 90°` हो तो `tau= M`
अत: किसी चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण उस प्रत्यानयन बलयुग्म के आघूर्ण के बराबर होता है जो चुम्बक पर उस समय कार्य करता है, जब चुम्बक को एकांक तीव्रता के एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत रखा जाता है।
इसका SI पद्धति में मात्रक ऐम्पियर `xx` मीट`र^(2)`- है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions