 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | चुम्बकीय पदार्थों के शैथिल्य वक्र का महत्व लिखिये। | 
| Answer» शैथिल्य वक्र के आकार एवं विमाओं द्वारा चुम्बकीय पदार्थों के चुम्बकीय गुणों का अध्ययन किया जाता है। (i) शैथिल्य हानि के कारण प्रति चुम्बकीय चक्र प्रति एकांक आयतन ऊर्जा में हानि, शैथिल्य वक्र के क्षेत्रफल के तुल्य होती है। (ii) नर्म लोहे की चुम्बकीय प्रवृत्ति, चुम्बकशीलता तथा धारणशीलता इस्पात की तुलना में अधिक होती है जबकि निग्राहिता तथा प्रति चक्र शैथिल्य हानि इस्पात की तुलना कम होती है। | |