1.

Date| पनि7/4/7%ऊन कृपा से है5//• १/

Answer»

भौतिकीमें,ऊर्जावस्तुओंका एकगुणहै, जो अन्य वस्तुओं कोस्थानांतरितकिया जा सकता है याविभिन्न रूपोंमेंरूपांतरितकिया जा सकता हैं।[1]

किसी भी कार्यकर्ता केकार्यकरने की क्षमता कोऊर्जा(Energy) कहते हैं। ऊँचाई से गिरते हुए जल में ऊर्जा है क्योंकि उससे एक पहिये को घुमाया जा सकता है जिससे बिजली पैदा की जा सकती है।

ऊर्जा की सरल परिभाषा देना कठिन है। ऊर्जा वस्तु नहीं है। इसको हम देख नहीं सकते, यह कोई जगह नहीं घेरती, न इसकी कोई छाया ही पड़ती है। संक्षेप में, अन्य वस्तुओं की भाँति यहद्रव्यनहीं है, यद्यापि बहुधा द्रव्य से इसका घनिष्ठ संबंध रहता है। फिर भी इसका अस्तित्व उतना ही वास्तविक है जितना किसी अन्य वस्तु का और इस कारण कि किसी पिंड समुदाय में, जिसके ऊपर किसी बाहरी बल का प्रभाव नहीं रहता, इसकी मात्रा में कमी बेशी नहीं होती।

आयननऊर्जा -- इलेक्ट्रान को परमाणु से अलग करने के लिए आवश्यक आयनन ऊर्जा आयनन विभव या आयनन ऊर्जा कहलाती है



Discussion

No Comment Found