InterviewSolution
| 1. |
डाल (पर) कोयल कूक रही है । (कोष्ठक में लिखे विभक्ति का उचित कारक भेद चुनिए ।)1) अधिकरण कारक2) सम्बन्ध कारक3) अपादान कारक4) करण कारक |
|
Answer» सही उत्तर है, विकल्प... (1) अधिकरण कारकव्याख्या: डाल ‘पर’ कोयल कूक रही है। कोष्ठक में लिखे व्यक्ति का उचित कारक भेद ‘अधिकरण कारक’ होगा। ‘अधिकरण कारक’ में शब्द के जिस रुप से क्रिया के आधार का बोध होता है, उसे ‘अधिकरण कारक’ कहते हैं। अधिकरण कारक में विभक्ति चिन्ह ‘में’, या ‘पर’ होता है। इसके अतिरिक्त ‘भीतर’, ‘अंदर’, ‘ऊपर’, ‘बीच’, आदि विभक्ति चिह्न भी प्रयुक्त किए जाते हैं। ऊपर दिए वाक्य में पर विभक्ति चिन्ह ‘पर’ है जो अधिकरण कारक को प्रदर्शित करता है। ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼ राधा ने मिठाई खाई वाक्य में काल कारक वाच्य बताओ ............................................................................................................................................. (क)जो लोग ईर्ष्या करते हैं मुझे पसंद नहीं। (सरल वाक्य में बदलिए) (ख)वे लोग घूमने के लिए बगीचे में गए थे। (मिश्र वाक्य में बदलिए) (ग) केले खाकर बंदर चला गया। (संयुक्त वाक्य में बदलिए) (घ) जो लोग मेहनती होते हैं वे उन्नति करते हैं (सरल वाक्य में बदलिए) ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ |
|