1.

डाटाबेस से आप क्या समझते हैं? अथवाडाटाबेस की अवधारणा तथा सिद्धान्तों का वर्णन कीजिए !अथवाडाटाबेस क्या है? उनके गुणों व अवगुणों का वर्णन कीजिए|अथवाDBMS की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए। 

Answer»

किसी कार्य विशेष से सम्बन्धित सूचनाओं/डाटा का व्यवस्थित रूप से एकत्रीकरण ही डाटाबेस कहलाता है। डाटाबेस डाटा फाइल्स का एक ऐसा समूह है, जो एकीकृत फाइल सिस्टम (Integrated file system) की भाँति होता है तथा डाटा के डुप्लीकेशन (Duplication) को कम करता है, साथ ही कोई भी वांछित सूचना सरलता से एक्सेस करता है।

इस एकीकृत फाइल सिस्टम में अनेक फाइल्स एक दूसरे से सम्बद्ध होते हुए भी पूर्णता का आभास प्रदान करती हैं। टेलीफोन डायरेक्ट्री, इसका एक अच्छा उदाहरण हैं।
उदाहरण यदि आपने किसी इण्डेक्स्ड एड्रेस बुक (Indexed address book) में अपने जानने वाले व्यक्तियों के नाम, टेलीफोन नम्बर एवं एड्रेस को लिख रखा है, तो इसे एक डाटाबेस कहा जा सकता हैं।

DBMS की मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित हैं

⦁    डाटाबेस का निर्माण करना।
⦁    नए डाटा को सम्मिलित करना या जोड़ना।
⦁    वर्तमान डाटा को सम्पादित करना।
⦁    डाटा को अस्थायी एवं स्थायी रूप से डिलीट करना।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions