InterviewSolution
| 1. |
डिमेट खाता खुलवाने की विधि समझाइए । |
|
Answer» डिमटिरियलाइजेशन अर्थात् भौतिक स्वरूप की प्रतिभूतियों का कम्प्युटर द्वारा इलेक्ट्रोनिक डेटा में रूपांतर । जिन्हें संक्षिप्त में डिमेट (Demat) कहा जाता है । डिपोजिटरी कानून 1996 (Depository Act, 1996) के अन्तर्गत निवेशको को भौतिक स्वरूप में अथवा डिमटिरियलाइजड स्वरूप में प्रतिभूतियों को धारण करने का विकल्प मिलता है । निवेशक को डिपोजिटरी की सेवा प्राप्त करनी हो तो उन्हे डिपोजिटरी पार्टिसिपन्ट (Depository Participant) के पास में डिमेट खाता खुलवाना पड़ता है । डिपोजिटरी पार्टीसिपन्ट यह डिपोजिटरी के प्रतिनिधि या एजेन्ट है । डिपोजिटरी या अपने प्रतिनिधि या एजेन्ट के माध्यम से डिमेट की सेवा देते है । निवेशक का डिमेट खाता खुलवाने हेतु निवेदन करता हुआ फॉर्म भरकर डिपोजिटरी पार्टिसिपन्ट को देना पड़ता है । |
|