1.

डिस्लेक्सिया एवं डिसग्राफिया से आप क्या समझते हैं?

Answer»

डिस्लेक्सिया- डिस्लेक्सिया पढ़ने-लिखने से संबंधित विकार है। जिसमें बच्चों को शब्द पहचानने, पढ़ने, याद करने और बोलने में परेशानी होती है। इनकी उच्चारण क्षमता सामान्य बच्चों की अपेक्षा काफी कम होती है। यह 3-14 साल के बच्चों में सामान्यतः पाया जाता है।

डिसग्राफिया- डिसग्राफिया एक दिमागी बीमारी के रूप में चिन्हित है।यह एक प्रकार का लेखन विकार है, जो लेखन के कौशल पर असर डालता है। इसमें स्पेलिंग, हस्तलेखन और शब्दों, वाक्यों और पैराग्राफों को संयोजित करने जैसे कौशल प्रभावित होते हैं।



Discussion

No Comment Found