 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | धन्धाकीय/व्यवसायिक पर्यावरण का निरन्तर अध्ययन क्यों जरूरी है ? । | 
| Answer» धन्धाकीय पर्यावरण का निरन्तर अध्ययन इसलिये जरूरी है कि धन्धाकीय पर्यावरण संचालकों को निरन्तर सीखने के लिए एक आधार प्रदान करते है । धन्धाकीय पर्यावरण के निरन्तर अध्ययन के कारण धन्धा का कद और लाभ में वृद्धि होती रहती है, पूँजी बाजार की स्थिति, धन्धा के उत्पाद की भविष्य में माँग आदि जान सकते है । जिसके कारण धन्धाकीय इकाई अपना आयोजन बना सकती है । उदाहरण के तौर पर कम्प्यूटर के क्षेत्र में निरन्तर नये-नये सोफ्टवेर तथा हार्डवेर की खोज होती रहती है. जिससे इस क्षेत्र में स्थित लोगों को निरन्तर अध्ययन करना पड़ता है तथा कम्प्यूटर क्षेत्र के धन्धे का विकास क्रमश: बढ़ रहा है । | |