1.

दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। एक राजा को पशु – पक्षियों को पालने का बहुत शौक था। उसने एक बंदर भी पाल रखा था। राजा के मंत्रियों ने एकाध बार प्रार्थना की कि बंदर में बुद्धि कम होती है, अतः वह बंदर कभी भी राजा को हानि पहुँचा सकता है, पर राजा ने किसी कि एक न सुनी। वह बंदर भी समझदार और स्वामिभक्त था। एक दिन राजा को नींद आ गयी, तो बंदर राजा को हवा करने लगा। बंदर को पंखा झलते देख मंत्रीगण और नौकर चाकर भी चकित रह गए। तभी बंदर ने देखा कि एक मक्खी बार – बार उड़ कर राजा कि नाक पर बैठ रही है। बंदर ने कई बार मक्खी को उड़ाने का प्रयत्न किया, पर हर बार वह पुनः राजा कि नाक पर बैठ जाती। क्रोध मे आकर बंदर ने तलवार निकाल ली और जैसे ही मक्खी राजा कि नाक पर बैठी , बंदर ने उस पर तलवार से वार किया । मक्खी तो उड़ गयी, पर राजा कि नाक कट गयी।बंदर की क्या विशेषता थी?1-समझदार और स्वामीभक्त2-चालाक3- मूर्ख4-नादान​

Answer»



Discussion

No Comment Found