1.

दी गई पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकारों के नाम - 1- जय हनुमान ज्ञान गुण सागर । जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ।। 2- पड़ी थी बिजली -सी विकराल ।लपेटे थे घन जैसे बाल ।। 3- इतना रोया था मैं उस दिन, ताल तलैया सब भर डाले। 4- कबीरा सोई पीर है, जे जाने पर पीर । जे पर पीर न जानई, सो काफिर बेपीर।। 5- सीधी चलते राह, रहते सदा निशंक। जो करते विप्लव ,उन्हें 'हरि' का है आतंक।।

Answer»

1Explanation:जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीस तिहुं लोक उजागर



Discussion

No Comment Found