1.

दी गई समीकरण को द्विघात सूत्र या व्यापक व्यंजन विधि ( General expression formula ) द्वारा हल कीजिए । ` 2x^(2)-(4-5i)x-2(1+i)=0`

Answer» दिया है : ` 2x-(4-5i)x-2(1+i)=0`
`ax^(2)+bx+c=0` से तुलना करने पर a=2, b=-(4-5i), c=-2(1+i)
इसलिए `x=(-b pm sqrt( b^(2)-4ac))/(2a)`
` implies x=((4-5i) pm sqrt((4-5i)^(2)-4 xx 2[-2(1+i)]))/( 2 xx 2) `
`=((4-5i) pm sqrt(7-24i))/(4)`
अब माना ` sqrt(7-24i)= a+ib` ................(i)
दोनों ओर का वर्ग करने पर
`7-24i=(a^(2)-b^(2))+ 2iab `
वास्तविक व काल्पनिक मानो की तुलना करने पर
`a^(2)-b^(2)=7`
`2ab=-24 `
हल करने पर ` a= pm 4 ` तथा ` b=pm 3` तथा a व b विपरीत चिन्ह वाले होंगे ।
इसलिए ` sqrt( 7-24i)=4-3i` या -4+3i
यह मान समीकरण ( i ) में रखने पर
` x_(1)=((4-5i)+(4-3i))/(4)=2-2i`
तथा `x_(2)=((4-5i)-4+3i)/(4)=-(i)/(2)`
इस प्रकार दी गयी समीकरण के मूल 2 -2i तथा `(-i)/(2)` होंगे ।


Discussion

No Comment Found