1.

दीर्घ उत्तर लिखिए-(क) मुहम्मद अली के मुक्केबाजी के सफ़र पर प्रकाश डालिए।​

Answer»

ANSWER: अमेरिका के महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का जन्म 17 जनवरी 1942 को केंटुकी में हुआ था. वह केवल एक महान बॉक्सर ही नहीं थे बल्कि धर्म में गहरी आस्था ने उन्हें दूसरे खिलाड़ियों की कतार से अलग पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया था. वह अमेरिकी मुसलमानों के लिए आदर्श बन गए थे लेकिन दूसरी तरफ इस्लाम कबूल करने के लिए अपने समर्थकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी.  उनके गृह नगर के अखबारों ने अली के जन्म के वक्त का नाम कैसियस क्ले ही लिखना जारी रखा था.

Explanation: PLZZ MARK me as BRAINLIEST

plzz follow me plzz PRESS the thanks button plzz plzz plzz plzz plzz plzz plzz



Discussion

No Comment Found