InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    दीर्घायु होने के उपाय पर लेखक के विचार स्पष्ट कीजिए । | 
                            
| 
                                   
Answer» प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा होती हैं कि वह दीर्घायु हो । लोगों की इस लालसा को ध्यान में रखकर दीर्घायु होने के उपायों वाली पुस्तकें प्रकाशित होती रहती हैं । इनमें ऐसे उपायों का उल्लेख होता हैं , जिनका पालन करना मुश्किल होता हैं । लेखक लक्ष्मीकांत झा जी के अनुसार , कोई व्यक्ति इन उपायों का अवलम्ब करना चाहें तो भी उसका जीवन स्वंय उसे बोझ जैसा लगेगा अगर इन उपायों का उसे सालभर भी पालन करना पड़े , तो वह आत्महत्या कर लेगा । दीर्घायु होने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति भले ही दीर्घायु होने के उपायों के बारे में जान ले पर इन कठिन उपायों का पालन करने की कोशिश वह कभी नहीं करता । इसलिए इन उपदेशों को पढ़कर भी कोई व्यक्ति उन पर बिल्कुल ध्यान नहीं देता । दीर्घायु होने के उपाय पर लेखक इस प्रकार अपने विचार व्यक्त करते हैं ।  | 
                            |