 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | दो बल रेखाएँ एक-दूसरे को नहीं काटतीं, क्यों? | 
| Answer» यदि दो बल रेखाएँ एक-दूसरे को काटेंगी तो कटान बिन्दु पर दो स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकेगी जिसका अर्थ यह होगा कि कटान बिन्दु पर परिणामी चुम्बकीय क्षेत्र की दो दिशाएँ होंगी जबकि किसी भी बिन्दु पर परिणामी चुम्बकीय क्षेत्र की केवल एक ही दिशा होती है। अत: दो बल रेखाएँ एक-दूसरे को कभी नहीं काटती। | |