InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
दो एकसमान समअक्षीय वृत्ताकार कुण्डलियों में समान धाराएँ एक ही दिशा में प्रवाहित हैं। यदि दोनों कुण्डलियों को एक-दूसरे की ओर लाया जाये, तो धाराओं में क्या परिवर्तन होगा ? |
| Answer» लेन्ज के नियमानुसार , प्रत्येक कुण्डली में धारा इस प्रकार परिवर्तित होगी की वह कुण्डलियों के परस्पर निकट आने का विरोध करेंगी। कुण्डलियों के निकट आने पर, उनके केन्द्रों पर चुम्बकीय क्षेत्र पर तीव्रता बढ़ेगी । प्रेरित विधुत वाहक बल इस प्रकार होगा कि वह चुम्बकीय फ्लस्क के बढ़ने का विरोध करेगा । अतः प्रत्येक कुण्डली में धारा घटेगी । | |