1.

दो कार A तथा B एकसमान चाल 40 किमी/घण्टा से एक ही दिशा में गतिमान है। उनके बीच की दूरी 5 किमी है। विपरीत दिशा में गतिमान एक तीसरी कार `C` इन दोनों कारों को 4 मिनट के अन्तराल में मिलती हैं। तीसरी कार की चाल ज्ञात कीजिए।

Answer» माना पृथ्वी के सापेक्ष कार A, कार B तथा C के वेग क्रमशः `v_(A),v_(B)` व `v_(C)` किमी/घण्टा हैं कार C की गति की दिशा धनात्मक है। अतः
`v_(A)=v_(B)=-40` किमी/घण्टा (प्रश्नानुसार)
A के सापेक्ष B का वेग `v_(BA)=v_(B)-v_(A)=-40-(-40)=0`
अतः इनके बीच की दूरी नियत रहती है।
A अथवा B के सापेक्ष C का वेग
`v_("rel")=v_(C)-v_(A)=v_(C)-(-40)=v_(C)+40`
अतः कार C द्वारा A व B के बीच अन्तराल `d` की तय करने में लगा समय `t` हो तो
`v_("rel")=d/t`
प्रश्नानुसार `d=5` किमी, `t=3` मिनट `=3/60` घण्टा `=1/20` घण्टा
मान रखने पर `v_(C)+40=5/((1//20))=100`
`v_(C)=100-40=60` किमी/घण्टा


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions