1.

एक लेक्चर हॉल का स्टेज 40 ft चौड़ा है और उसके एक किनारे पर एक दरवाजा है | एक शिक्षक दोपहर 12.00 बजे दरवाजे से हॉल में प्रवेश करे है और पढ़ाने के सिलसिले में 10 बार उस 40 ft की चौड़ाई में इस किनारे से उस किनारे तक और वापस उस किनारे से इस किनारे तक घूमते है | अंत में 12.50 बजे क्लास का समय खत्म होने पर वे दरवाजे से बाहर चले जाते है | उनकी औसत चाल तथा औसत वेग निकालें |

Answer» शिक्षक द्वारा 50 मिनट में चली गयी दुरी
` = (40 ft + 40 ft ) xx 10 = 800 ft `
अतः , इस स्थिति में औसत चाल ` = ( 800 ft )/( 50 "minutes " ) = 16ft//min. `
दोपहर 12.00 बजे शिक्षक दरवाजे पर थे और 12.50 बजे भी वे दरवाजे पर थे | अतः इस 50 मीनस्त में उनका विस्थापन शून्य है |
अतः , औसत वेग ` = ("विस्थापन")/("समय") = 0`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions