1.

दृश्य किरणों की अपेक्षा पराबैंगनी किरणों की ऊर्जा अधिक होती है। क्यों ?

Answer» विधुत-चुंबकीय तरंग का विस्तार सूक्षम तरंगदैधर्य की गामा किरणों से लेकर रेडियो तरंगो के बीच होता है। मेक्स प्लांट के अनुसार, प्रकश की संचरण कणिका (corpuscle ) के रूप में होता है जिसकी ऊर्जा विकिरण की आवृत्ति के समानुपाती होती है, अर्थात
`E=hv=(hc)/(lamda)`
जहॉं, h = प्लांक नियतांक, c = प्रकाश की चाल `lamda=` विकिरण का तरंगदैधर्य चूँकि, दृश्य प्रकाश के सभी घटको की अपेक्षा पराबैंगनी किरणों का तरंगदैधर्य अत्यधिक छोटी होती है, इसलिए पराबैंगनी किरणों की ऊर्जा `(E=(hc)/(lamda))` का मान दृश्य किरणों की ऊर्जा की अपेक्षा अधिक होता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions