InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक `15_(muF)` का संधारित्र 220 V एवं 50 Hz के स्त्रोत से जुड़ा है। धारितीय प्रतिघात एवं परिपथ में rms एवं शिखर धारा का मान ज्ञात कीजिए। यदि आवृत्ति को दोगुना कर दिया जाए तो धारितीय प्रतिघात एवं धारा का मान ज्ञात कीजिए । |
|
Answer» दिया है- `V=220V,v=50Hz` `C=15muF=15xx10^(-6)F` `X_(0)=(1)/(2pivC)` `=(1)/(2xx3.14xx50xx15xx10^(-6))` `=212Omega` r.m.s. धारा `I_(rms)=(V)/(X_(c))=(220)/(212)=1.04A` शिखर धारा `I_(0)=sqrt(2I)_(rms)` `=sqrt2xx1.04A` `I_(0)=1.47A` यह धारा +1.47A से -1.47 A विभव से `(pi)/(2)` अग्रगामी होगी। यदि आवृत्ति को दोगुना कर दिया जाये तब धारितीय प्रतिघात आधा हो जायेगा जिससे धारा दोनुना हो जायेगी। |
|