1.

एक आदर्श ट्रांसफॉर्मर की प्राथमिक एवं द्वितीयक कुंडलियों में फेरो की संख्या क्रमशः 1100 एवं 110 है | प्राथमिक कुण्डली में सप्लाई वोल्टेज 220 वोल्ट है | यदि द्वितीयक कुण्डली में जुड़े यंत्र की प्रतिबाधा 220 ओम हो तो प्राथमिक कुण्डली द्वारा ली गयी धारा का मान ज्ञात कीजिये |

Answer» प्रश्नानुसार, `N_(P)=1100, N_(S)=110`
`V_(P)=220` वोल्ट
`(V_(S))/(V_(P))=(N_(S))/(N_(P))`
`(V_(S))/(220)=(110)/(1100)=(1)/(10)`
`therefore " "V_(S)=22` वोल्ट
द्वितीयक कुण्डली में धारा
`i_(S)=(V_(S))/(Z)=(22)/(220)=0.1` ऐम्पियर
चूँकि ट्रांसफॉर्मर आदर्श है | अतः
`V_(P)i_(P)=V_(S)i_(S)`
`therefore" "i_(P)=(V_(S))/(V_(P))*i_(S)`
`=(22)/(220)xx0.1=0.01`ऐम्पियर


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions