InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक बक्से में, 6, 7, 8,…,15 तक की अंकित संख्याओं के कार्ड हैं तथा इन्हें अच्छी तरह से फेंट दिया गया है। बक्से से एक कार्ड यादृच्छया निकाला जाता है। तो निकाले गये कार्ड पर 10 से छोटी संख्या होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए। |
|
Answer» एक बक्से में, 6, 7, 8,…,15 तक अंकिंत कार्डों में से एक कार्ड निकालने के कुल संभव परिणाम = 10 यदि कार्ड पर 10 से छोटी संख्या आने की घटना E है तब, अनुकूल परिणाम = 6, 7, 8, 9 ∴ अनुकूल परिणामों की संख्या = 4 तब, प्रायिकता P(E) = 4/10 = 2/5 |
|