InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक धातु में गतिशील मुक्त इलेक्ट्रॉनों की उपस्थिति होने पर भी उसमें कोई धारा (current) उपस्थित नहीं होती है। स्पष्ट कीजिए, क्यों |
| Answer» धातुओं में विद्युत क्षेत्र की अनुपस्थिति में भी इलेक्ट्रॉन अनियमत स से गति करते हैं परन्तु किसी क्षण एक दिशा में गतिशील टेक्ट्रॉनं की संख्या विपरीत दिशा में गतिशील इलेक्ट्रॉनों की संख्या के समान होने के कारण इलेक्ट्रॉनों का कुल प्रवाह शून्य होता है। अतः विद्युत क्षेत्र की अनुपस्थिति में कोई धारा प्रवाहित नहीं होती है। | |