InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक घनाकार ठोस P तथा Q दो तत्वों से मिलकर बना हुआ है । Q के परमाणु घन के कोनो पर तथा P के परमाणु काय केंद्रित (bcc) हैं । यौगिक का सूत्र क्या होगा ? P तथा Q की समन्वय संख्याएँ ज्ञात कीजिए । |
|
Answer» `because` Q परमाणु घन के कोनो पर है, अत: प्रति इकाई सैल में Q परमाणु की संख्या `=8 xx (1)/(8) = 1` प्रति इकाई सेल में P परमाणुओं की संख्या `= 1 xx 1 = 1` अत: यौगिक का सूत्र = PQ चूँकि काय केंद्रित परमाणु कोनो के सभी परमाणु के सम्पर्क में हैं । अत: P तथा Q की समन्यव संख्या 8 होगी । |
|