InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    एक घनी जनसंख्या वाले नगर के आस-पास के सभी पेड़-पौधों को काट दिय गया है। बताइए कि इसका नगरवासियों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा? | 
                            
| Answer» घनी जनसंख्या वाले नगरों में कोयला, पेट्रोल, तेल, लकड़ी आदि अनेक पदार्थ ईंधन के रूप में काम आते हैं। इनके जलने एवं मनुष्यों के श्वसन से कार्बन डाई ऑक्साइड मुक्त होती है । पेड़-पौधें इसी कार्बन डाइ ऑक्साइड को ग्रहण करके वायुमण्डल को स्वच्छ बनाये रहते हैं । घनी जनसंख्या वाले नगर के आस-पास के सभी पेड़-पौधों को काटने पर वायुमण्डल में ऑक्सीजन की कमी तथा कार्बन डाइ ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकाकर होती है। | |