 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | एक I.T. कंपनी के 60 कर्मचारी में से घर पर कार्य करने का विचार रखनेवाले 5 आकार का पदिक निदर्श चयन करना है । निदर्श कैसे चयन करोगे समझाइए । | 
| Answer» कुल 60 कर्मचारी है ∴ N = 60 5 कर्मचारियों को चयन करता है । ∴ n = 5 इसलिए निदर्शन अंतराल K = N/n = 60/5 = 12 इसलिए प्रथम 12 कर्मचारी में से कोई एक कर्मचारी यादृच्छिक रीति से चयन करके उसके बाद प्रत्येक 12 वाँ कर्मचारी चयन किया जायेगा माना कि प्रथम 3 क्रमवाला कर्मचारी चयन हो तो निम्न क्रमवाले 5 कर्मचारी चयन होगे । 3, 15, 27. 39, 51 | |