1.

सामान्य रीति से व्यवहार में समष्टि जाच क्यों संभव नहि है ?

Answer»

व्यवहार में समष्टि का अभ्यास निम्न कारणों से संभव नहीं होता है :

  1. कभी कभी समय व खर्च की मर्यादा के कारण
  2. समष्टि का आकार विशाल हो तब
  3. कई बार इकाईयाँ जाँच के दौरान नष्ट करने की आवश्यकता हो ।
  4. प्रशिक्षित अन्वेषकों की अपर्याप्त संख्या, सटीक स्तर का अभाव इत्यादि के संदर्भ में समष्टि का अभ्यास इच्छनीय नहि होता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions