1.

एक कण एक बल F(x) के प्रभाव में x- अक्ष पर चलता हैं । इस बल की संगत स्थितिज ऊर्जा का x के साथ संबंध चित्र में दिखाया गया हैं यह `x = x_(2)` पर न्यूनतम हैं तथा और कहीं भी इसका अधिकतम या न्यनतम नहीं हैं । कण की कुल यांत्रिक ऊर्जा शून्य हैं । A. कण की स्थिति x का मान कभी भी `x_(1)` से कम नहीं हो सकता ।B. कण की गतिज ऊर्जा कभी भी `V_(0)` से अधिक नहीं हो सकती ।C. `x = x_(2)` पर आने पर कण का वेग शून्य होगा ।D. `x = x_(2)` पर कण का त्वरण शून्य होगा ।

Answer» Correct Answer - A::B::D


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions